गीता दशम अध्याय
श्लोक ll 9 ll
कथयन्तश्च मां नित्यं तुष्यन्ति च रमन्ति च॥
हिंदी अनुवाद
निरंतर मुझमें मन लगाने वाले और मुझमें ही प्राणों को अर्पण करने वाले (मुझ वासुदेव के लिए ही जिन्होंने अपना जीवन अर्पण कर दिया है उनका नाम मद्गतप्राणाः है।) भक्तजन मेरी भक्ति की चर्चा के द्वारा आपस में मेरे प्रभाव को जानते हुए तथा गुण और प्रभाव सहित मेरा कथन करते हुए ही निरंतर संतुष्ट होते हैं और मुझ वासुदेव में ही निरंतर रमण करते हैं ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें