गीता अध्याय ll 18 ll
श्लोक ll 14 ll
विविधाश्च पृथक्चेष्टा दैवं चैवात्र पञ्चमम्॥
हिंदी अनुवाद
इस विषय में अर्थात कर्मों की सिद्धि में अधिष्ठान (जिसके आश्रय कर्म किए जाएँ, उसका नाम अधिष्ठान है) और कर्ता तथा भिन्न-भिन्न प्रकार के करण (जिन-जिन इंद्रियादिकों और साधनों द्वारा कर्म किए जाते हैं, उनका नाम करण है) एवं नाना प्रकार की अलग-अलग चेष्टाएँ और वैसे ही पाँचवाँ हेतु दैव (पूर्वकृत शुभाशुभ कर्मों के संस्कारों का नाम दैव है) है ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें