गीता द्वितीय अध्याय
श्लोक ll 47 ll
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥
हिंदी अनुवाद
तेरा कर्म करने में ही अधिकार है, उसके फलों में कभी नहीं। इसलिए तू कर्मों के फल हेतु मत हो तथा तेरी कर्म न करने में भी आसक्ति न हों ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें