गीता अध्याय ll 18 ll
श्लोक ll 55 ll
ततो मां तत्त्वतो ज्ञात्वा विशते तदनन्तरम्॥
हिंदी अनुवाद
उस पराभक्ति के द्वारा वह मुझ परमात्मा को, मैं जो हूँ और जितना हूँ, ठीक वैसा-का-वैसा तत्त्व से जान लेता है तथा उस भक्ति से मुझको तत्त्व से जानकर तत्काल ही मुझमें प्रविष्ट हो जाता है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें