गीता अध्याय ll 18 ll
श्लोक ll32 ll
सर्वार्थान्विपरीतांश्च बुद्धिः सा पार्थ तामसी॥
हिंदी अनुवाद
हे अर्जुन! जो तमोगुण से घिरी हुई बुद्धि अधर्म को भी 'यह धर्म है' ऐसा मान लेती है तथा इसी प्रकार अन्य संपूर्ण पदार्थों को भी विपरीत मान लेती है, वह बुद्धि तामसी है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें