गीता अध्याय ll 18 ll
श्लोक ll 12 ll
भवत्यत्यागिनां प्रेत्य न तु सन्न्यासिनां क्वचित्॥
हिंदी अनुवाद
कर्मफल का त्याग न करने वाले मनुष्यों के कर्मों का तो अच्छा, बुरा और मिला हुआ- ऐसे तीन प्रकार का फल मरने के पश्चात अवश्य होता है, किन्तु कर्मफल का त्याग कर देने वाले मनुष्यों के कर्मों का फल किसी काल में भी नहीं होता ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें