गीता अध्याय ll17 ll
श्लोक ll 18 ll
क्रियते तदिह प्रोक्तं राजसं चलमध्रुवम्॥
हिंदी अनुवाद
जो तप सत्कार, मान और पूजा के लिए तथा अन्य किसी स्वार्थ के लिए भी स्वभाव से या पाखण्ड से किया जाता है, वह अनिश्चित ('अनिश्चित फलवाला' उसको कहते हैं कि जिसका फल होने न होने में शंका हो।) एवं क्षणिक फलवाला तप यहाँ राजस कहा गया है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें