गीता अध्याय ll 17 ll
श्लोक ll 15 ll
स्वाध्यायाभ्यसनं चैव वाङ्मयं तप उच्यते॥
हिंदी अनुवाद
जो उद्वेग न करने वाला, प्रिय और हितकारक एवं यथार्थ भाषण है (मन और इन्द्रियों द्वारा जैसा अनुभव किया हो, ठीक वैसा ही कहने का नाम 'यथार्थ भाषण' है।) तथा जो वेद-शास्त्रों के पठन का एवं परमेश्वर के नाम-जप का अभ्यास है- वही वाणी-सम्बन्धी तप कहा जाता है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें