गीता अध्याय ll 15 ll
श्लोक ll8ll
गृहीत्वैतानि संयाति वायुर्गन्धानिवाशयात्॥
हिंदी अनुवाद
वायु गन्ध के स्थान से गन्ध को जैसे ग्रहण करके ले जाता है, वैसे ही देहादिका स्वामी जीवात्मा भी जिस शरीर का त्याग करता है, उससे इन मन सहित इन्द्रियों को ग्रहण करके फिर जिस शरीर को प्राप्त होता है- उसमें जाता है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें