गीता अध्याय ll 15 ll
श्लोक ll 7 ll
मनः षष्ठानीन्द्रियाणि प्रकृतिस्थानि कर्षति॥
हिंदी अनुवाद
इस देह में यह जीवात्मा मेरा ही सनातन अंश है (जैसे विभागरहित स्थित हुआ भी महाकाश घटों में पृथक-पृथक की भाँति प्रतीत होता है, वैसे ही सब भूतों में एकीरूप से स्थित हुआ भी परमात्मा पृथक-पृथक की भाँति प्रतीत होता है, इसी से देह में स्थित जीवात्मा को भगवान ने अपना 'सनातन अंश' कहा है) और वही इन प्रकृति में स्थित मन और पाँचों इन्द्रियों को आकर्षित करता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें