गीता अध्याय ll 14 ll
श्लोक ll 18 ll
जघन्यगुणवृत्तिस्था अधो गच्छन्ति तामसाः॥
हिंदी अनुवाद
सत्त्वगुण में स्थित पुरुष स्वर्गादि उच्च लोकों को जाते हैं, रजोगुण में स्थित राजस पुरुष मध्य में अर्थात मनुष्य लोक में ही रहते हैं और तमोगुण के कार्यरूप निद्रा, प्रमाद और आलस्यादि में स्थित तामस पुरुष अधोगति को अर्थात कीट, पशु आदि नीच योनियों को तथा नरकों को प्राप्त होते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें