गीता अद्याय ll 14 ll
श्लोक ll 17 ll
प्रमादमोहौ तमसो भवतोऽज्ञानमेव च॥
हिंदी अनुवाद
सत्त्वगुण से ज्ञान उत्पन्न होता है और रजोगुण से निःसन्देह लोभ तथा तमोगुण से प्रमाद (इसी अध्याय के श्लोक 13 में देखना चाहिए) और मोह (इसी अध्याय के श्लोक 13 में देखना चाहिए।) उत्पन्न होते हैं और अज्ञान भी होता है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें