गीता त्रयोदश अध्याय अनुवाद
श्लोक ll 6 ll
एतत्क्षेत्रं समासेन सविकारमुदाहृतम्॥
हिन्दी अनुवाद
तथा इच्छा, द्वेष, सुख, दुःख, स्थूल देहका पिण्ड, चेतना (शरीर और अन्तःकरण की एक प्रकार की चेतन-शक्ति।) और धृति (गीता अध्याय 18 श्लोक 34 व 35 तक देखना चाहिए।)-- इस प्रकार विकारों (पाँचवें श्लोक में कहा हुआ तो क्षेत्र का स्वरूप समझना चाहिए और इस श्लोक में कहे हुए इच्छादि क्षेत्र के विकार समझने चाहिए।) के सहित यह क्षेत्र संक्षेप में कहा गया ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें