गीता द्वादश अध्याय
श्लोक ll 17 ll हिन्दी अनुवाद
शुभाशुभपरित्यागी भक्तिमान्यः स मे प्रियः॥
हिन्दी अनुवाद
जो न कभी हर्षित होता है, न द्वेष करता है, न शोक करता है, न कामना करता है तथा जो शुभ और अशुभ सम्पूर्ण कर्मों का त्यागी है- वह भक्तियुक्त पुरुष मुझको प्रिय है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें