गीता त्रयोदश अध्याय
श्लोक ll 10 ll
विविक्तदेशसेवित्वमरतिर्जनसंसदि॥
हिन्दी अनुवाद
मुझ परमेश्वर में अनन्य योग द्वारा अव्यभिचारिणी भक्ति (केवल एक सर्वशक्तिमान परमेश्वर को ही अपना स्वामी मानते हुए स्वार्थ और अभिमान का त्याग करके, श्रद्धा और भाव सहित परमप्रेम से भगवान का निरन्तर चिन्तन करना 'अव्यभिचारिणी' भक्ति है) तथा एकान्त और शुद्ध देश में रहने का स्वभाव और विषयासक्त मनुष्यों के समुदाय में प्रेम का न होना ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें