गीता त्रयोदश अध्याय
श्लोक ll 20 ll
पुरुषः सुखदुःखानां भोक्तृत्वे हेतुरुच्यते॥
हिंदी अनुवाद
कार्य (आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी तथा शब्द, स्पर्श, रूप, रस, गंध -इनका नाम 'कार्य' है) और करण (बुद्धि, अहंकार और मन तथा श्रोत्र, त्वचा, रसना, नेत्र और घ्राण एवं वाक्, हस्त, पाद, उपस्थ और गुदा- इन 13 का नाम 'करण' है) को उत्पन्न करने में हेतु प्रकृति कही जाती है और जीवात्मा सुख-दुःखों के भोक्तपन में अर्थात भोगने में हेतु कहा जाता है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें