गीता एकादश अध्याय
श्लोक ll 12 ll
यदि भाः सदृशी सा स्याद्भासस्तस्य महात्मनः॥
हिंदी श्लोक
आकाश में हजार सूर्यों के एक साथ उदय होने से उत्पन्न जो प्रकाश हो, वह भी उस विश्व रूप परमात्मा के प्रकाश के सदृश कदाचित् ही हो ॥
आकाश में हजार सूर्यों के एक साथ उदय होने से उत्पन्न जो प्रकाश हो, वह भी उस विश्व रूप परमात्मा के प्रकाश के सदृश कदाचित् ही हो ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें