गीता दशम अध्याय
श्लोक ll 14 ll
न हि ते भगवन्व्यक्तिं विदुर्देवा न दानवाः॥
हिंदी अनुवाद
हे केशव! जो कुछ भी मेरे प्रति आप कहते हैं, इस सबको मैं सत्य मानता हूँ। हे भगवन्! आपके लीलामय (गीता अध्याय 4 श्लोक 6 में इसका विस्तार देखना चाहिए) स्वरूप को न तो दानव जानते हैं और न देवता ही
॥14॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें