गीता षष्टम अध्याय
श्लोक ll 26 ll
यतो यतो निश्चरति मनश्चञ्चलमस्थिरम्।
ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्॥
हिंदी अनुवाद
स्थिर न रहने वाला और चंचल मन जिस-जिस शब्दादि विषय के निमित्त से संसार में विचरता है, उस-उस विषय से रोककर यानी हटाकर इसे बार-बार परमात्मा में ही निरुद्ध करना सार्थक कर्म कहलायेगा ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें